Latest Rudrapur News: रुद्रपुर में बदमाशों का बढ़ा आतंक, युवकों के साथ की लूटपाट और मारपीट!

रुद्रपुर से लूटपाट का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने 26 मार्च की रात दो कार सवारों का रास्ता रोक कर ना सिर्फ गाली गलौज की बल्कि युवकों के साथ मारपीट भी की गई।

Latest Rudrapur News: रुद्रपुर में बदमाशों का बढ़ा आतंक, युवकों के साथ की लूटपाट और मारपीट!
JJN News Adverties

Latest Rudrapur News: रुद्रपुर(rudrapur) से लूटपाट का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने 26 मार्च की रात दो कार सवारों का रास्ता रोक कर ना सिर्फ गाली गलौज की बल्कि युवकों के साथ मारपीट(Beating) भी की गई। बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर पीड़ित का मोबाइल(mobile) भी लूट लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है| 

 

जानकारी के मुताबिक फुलसुंगा निवासी  दुष्यंत कुमार(dushyant kumar)26 मार्च की रात्रि करीब 11 बजे अपने दोस्त मोहित(mohit) के साथ सिडकुल(sidkul) से घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसकी कार के सामने अचानक तीन अज्ञात युवक आ धमके । जब दुष्यंत ने उनसे रास्ते से हटने को कहा तो वह भड़क उठे| 
आरोपी गाली गलौज करने के साथ ही मारने की धमकी देने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने अपने छह सात साथियों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी। बाद में लोहे की रॉड से दुष्यंत की दोनो टागों पर हमला कर दिया । जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। आरोपियों ने युवक की जेब में रखा मोबाइल भी लूट लिया|  पीड़ित ने हमलावरों से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस(police) से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा(trial) दर्ज कर लिया है।  पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन(investigation) की जा कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई(action) की जाएगी|

JJN News Adverties
JJN News Adverties