Latest Uttarakhand News: काशीपुर से 25 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाईं मदद की गुहार 

Youth Missing: काशीपुर(kashipur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा घर से बिना कुछ बताए एक 25 साल का युवक संदिग्ध परिस्तिथियो में गायब(missing) हो गया।

Latest Uttarakhand News: काशीपुर से 25 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाईं मदद की गुहार 
JJN News Adverties

Youth Missing: काशीपुर(kashipur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा घर से बिना कुछ बताए एक 25 साल का युवक संदिग्ध परिस्तिथियो में गायब(missing) हो गया। उसे एक हफ्ता हो चुका है घर से गायब हुए। पुलिस ने अब तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट(missing report) दर्ज कर ली है। और वही पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। 

आपको बता दें कि मौहल्ला कटोराताल छिद्दी हलवाई की दुकान के पास निवासी मौहम्मद सईद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 दिसंबर को शाम 7 बजे उसका 25 साल का बेटा शादाब घर से बिना बताए कहीं चला गया है।  उसे एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अभी तक वो घर नहीं लौटा है। परिजनो की ओर से काफी तलाश खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। तो वही परिजनो ने अब पुलिस की मदद मांगी है। उन्होने पुलिस को तहरीर सौपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापता युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज करके युवक की तलाश शुरु कर दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties