Latest Uttarakhand News: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर.... पंतनगर से इन ख़ास पर्यटन स्थलों के लिए SpiceJet की फ्लाइट आज से भरेगी उड़ान 

उत्तराखंड(uttarakhand) के उधम सिंह नगर(udham singh nagar) स्थित पंतनगर हवाई अड्डे(pantnagar airport) स्पाइसजेट(spicejet) के साथ मिलकर आज से  कुछ ख़ास जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है।

Latest Uttarakhand News: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर.... पंतनगर से इन ख़ास पर्यटन स्थलों के लिए SpiceJet की फ्लाइट आज से भरेगी उड़ान 
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) के उधम सिंह नगर(udham singh nagar) स्थित पंतनगर हवाई अड्डे(pantnagar airport) स्पाइसजेट(spicejet) के साथ मिलकर आज से  कुछ ख़ास जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इन ख़ास जगहों में ज्यादातर स्थान पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। 

स्पाइसजेट एयरलाइन्स(spicejet airlines) की काफी समय से पंतनगर एयरपोर्ट के प्रशासन इ बात चल रही थी जिसके बाद स्पाइसजेट को पंतनगर से उड़ान भरने की अनुमति मिल गई थी। स्पाइसजेट अब कुमाऊं के इस एयरपोर्ट से सीधा गोवा(goa), मुंबई(mumbai), वाराणसी(varanasi) और दिल्ली(delhi) जैसे कई प्रमुख स्थानों के लिए हवाई सेवा देने जा रहा है। 
इससे पहले पंतनगर हवाई अड्डे में सिर्फ इंडिगो एयरलाइन्स(indigo airlines) ही सुचारु थी लेकिन अब स्पाइसजेट भी आज से यहाँ सुविधा प्रदान करने जा रहा है। 

इस सेवा के शुरू होने से पर्यटकों को काफी फायदा मिलेगा। अब पहले की तरह गोवा जाने के लिए दिल्ली जाकर फ्लाइट नहीं लेनी पड़ेगी बल्कि पंतनगर हवाई अड्डे से ही इस सेवा का लाभ मिलेगा। 

स्पाइसजेट जिन जगहों के लिए सुविधा देने जा रहा है उनमे मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, गोवा, वाराणसी, खजुराहो जैसे नाम शामिल है। इनमे से खजुराहो की फ्लाइट हफ्ते में एक ही बार उड़ान भरेगी। बाकि सभी जगहों की फ्लाइट हर दिन सुचारु रहेंगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties