Latest Uttarakhand News: लापरवाही बरते जाने के आरोप में, एसएसपी ने 4 उपनिरीक्षकों को किया लाइन हाजिर 

Udham Singh Nagar: काशीपुर(kashipur) में ssp ने कुमाऊं रेंज के काशीपुर सर्किल का दौरा किया जिसमे कुछ उपनिरीक्षक अनुपस्थित पाए गए जिन्हे लाइन हाजिर किया गया है।

Latest Uttarakhand News: लापरवाही बरते जाने के आरोप में, एसएसपी ने 4 उपनिरीक्षकों को किया लाइन हाजिर 
JJN News Adverties

Udham Singh Nagar: काशीपुर(kashipur) में ssp ने कुमाऊं रेंज के काशीपुर सर्किल का दौरा किया जिसमे कुछ उपनिरीक्षक अनुपस्थित पाए गए जिन्हे लाइन हाजिर किया गया है। एक महिला उपनिरीक्षक सहित चार उपनिरीक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक सोमवार को डीआईजी कुमाऊं रेंज नीलेश आनंद भरणे(dig nilesh anand bharne), रोटरी क्लब(rotary club) के द्वारा आयोजित छात्राओं को ई-टैबलेट के वितरण के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपसतिथ थे। कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने काशीपुर सर्किल का ओआर लिया था। डीआईजी के इस दौरे के दौरान उन्हे 4 उपनिरीक्षक जिनमे नवीन बुधानी, सुप्रिया नेगी, संतोष देवरानी और सुभाष जोशी के नाम शामिल थे वो अनुपस्थित मिले। जिसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी(ssp manjunath tc) ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चारों उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया। 

इसके साथ ही एक साल से काशीपुर के कुंडेश्वरी चौकी में तैनाती के दौरान एक भी निरोधात्मक कार्यवाही न किये जाने और विवेचनाओं को बेवजह लंबित रखने पर उपनिरीक्षक प्रदीप पंत को भी लाइन हाजिर किया गया और कहा कि जो भी निरोधात्मक कार्यवाही नही करेगा उसे फील्ड की ड्यूटी नही दी जाएगी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरीके की अनुशासन हीनता बर्दाश्त नही की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties