Raid In Spa Centers: spa center की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की शिकायत पर कुमाऊँ के dig nilesh anand bharne के निर्देश पर nainital और udham singh nagar जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
Raid In Spa Centers: स्पा सेंटर(spa center) की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की शिकायत पर कुमाऊँ(kumaon) के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे(dig nilesh anand bharne) के निर्देश पर नैनीताल(nainital) और उधमसिंह नगर(udham singh nagar) जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इन जनपदों में 30 स्पा सेंटर पर एक साथ छापामारी की गई जिसमे 28 स्पा सेंटरो के खिलाफ 10 हजार रुपए के जुर्माने(fine) की कार्रवाई की गई है। जबकि दो स्पा सेंटरो में अनैतिक कार्य की गतिविधियां मिलने पर उन्हें सीज किया गया है।
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि स्पा सेंटरो में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर पुलिस की टीमें गठित की गई है। उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद के स्पा सेंटरों पर कार्रवाई के लिए दोनों जिलों में 5 -5 टीमें गठित कर एक साथ कार्रवाई की गई। जहां 28 स्पा सेंटर में कर्मचारी के सत्यापन और मानक के अनुरूप नहीं चलने पर उनके खिलाफ 10-10 हजार के जुर्माने की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही स्पा सेंटर्स को चेतावनी जारी की गई है कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का कार्य करने पर कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई में दो स्पा सेंटर संचालक फरार हैं। उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है।