Latest Uttarakhand News: एसडीएम ने अस्पतालों और लैब में की छापेमारी, यहाँ एक लैब को किया गया सील 

Bajpur News: बाजपुर(bajpur) में डीएम के निर्देश पर एसडीएम आरसी तिवारी(sdm rc tiwari) ने स्वास्थ्य विभाग(health department) की टीम के साथ अस्पताल और पैथोलॉजी लैब(pathology lab) में छापा मारा।

Latest Uttarakhand News: एसडीएम ने अस्पतालों और लैब में की छापेमारी, यहाँ एक लैब को किया गया सील 
JJN News Adverties

Bajpur News: बाजपुर(bajpur) में डीएम के निर्देश पर एसडीएम आरसी तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग(health department) की टीम के साथ अस्पताल और पैथोलॉजी लैब(pathology lab) में छापा मारा। इस दौरान पंजीकरण नहीं होने और अन्य खामियां मिलने पर मेट्रो पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया गया है।

कल अभियान के दूसरे दिन एसडीएम राकेश चंद तिवारी(sdm rakesh chand tiwari), तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और सीएमएस डॉ. पंकज माथुर ने टीम के साथ रामपुर रोड(rampur road) स्थित सहारा हॉस्पिटल में छापा मारा। जांच में हॉस्पिटल का पंजीकरण 10 दिसंबर की ही तिथि में होना पाया गया। नर्स के साथ अन्य स्टाफ अनुभवी नहीं होने पर एसडीएम ने अस्पताल संचालक को कड़ी हिदायत भी दी। अस्पताल प्रबंधन को 15 दिन के अंदर हॉस्पिटल की सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए गए है।

इसके बाद अधिकारियों ने मेट्रो पैथोलॉजी लैब पहुंचकर वहां भी जांच की। लैब का पंजीकरण साल 2020 का मिला। नवीनीकरण नहीं कराने, मौके पर पैथोलॉजिस्ट नहीं होने, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था समेत अन्य लापरवाहियां मिलने पर लैब को सील कर दिया गया। टीम में राजस्व निरीक्षक धन सिंह, राजस्व उप निरीक्षक आशीष चौहान, महीपाल, हरीश और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

इधर नागरिकों का कहना है कि नगर क्षेत्र में संचालित अस्पतालों की जांच की जाए। ज्यादातर अस्पतालों में अनट्रेंड स्टाफ काम कर रहा है। डिग्रीधारक एक डॉक्टर के नाम से ही कई अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में जांच की कार्रवाई लगातार जारी रहनी चाहिए। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties