Uttarakhand News In Hindi: उधम सिंह नगर(udham singh nagar) जिले के केलाखेड़ा पुलिस ने gangster act में पिछले 11 महीने से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
Uttarakhand News In Hindi: उधम सिंह नगर(udham singh nagar) जिले के केलाखेड़ा पुलिस ने gangster act में पिछले 11 महीने से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी(ssp manjunath tc) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि केलाखेड़ा के थापकनगला निवासी आरोपी सुनील सिंह उर्फ गोलू को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि आरोपी के खिलाफ केलाखेड़ा और थाना बाजपुर(bajpur police station) में बाइक चोरी के आठ मुकदमे दर्ज है। आरोपी अपने गैंग के साथ बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देते हुए बाइको को यूपी में बेचा करता था। एसएसपी के निर्देश पर गैंग के सरगना गुरमीत सिंह सहित पांच लोगो के खिलाफ 28 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। तब से आरोपी सुनील सिंह फरार चल रहा था। जिसके बाद आरोपी पर 15 हजार का इनाम रखा गया था। अब केलाखेड़ा पुलिस ने आरोपी को थापक नगला में उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।