Latest Uttarakhand News: यहाँ मुख्यमंत्री धामी ने पहुँच कर किया कंबलों का वितरण !

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में कुष्ठ आश्रम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों से मुलाकात की और उन्हें कंबल वितरित किए।

Latest Uttarakhand News: यहाँ मुख्यमंत्री धामी ने पहुँच कर किया कंबलों का वितरण !
JJN News Adverties

Rudrapur News: उत्तराखंड(uttarakhand) में इन दिनों उत्तरायणी पर्व(uttarayani festival) की धूम हर जगह देखने को मिल रही है, इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कल रुद्रपुर(rudrapur) का दौरा किया जहां उन्होनें कुष्ठ आश्रम पहुॅचकर उत्तरायणी पर्व मनाया, इसके साथ ही भगवान सूर्य के उत्तरायण मे प्रवेश करने की सभी को शुभकामनाएं भी दी, इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुष्ठ रोगियों से मुलाकात की और उन्हें कंबल बांटे । 


सड़क मार्ग से दिल्ली(delhi) जा रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल देर शाम रुद्रपुर पहुंचे, इस दौरान वो कुछ देर के लिए कुष्ठ आश्रम में रुके, उन्होंने वहां कुष्ठ रोगियों से मुलाकात की और करीब 50 कंबल बांटे, इस दौरान उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसी संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि सबके बीच आकर उन्हे बेहद खुशी हो रही है, इस दिन से अच्छे दिनों की शुरूआत होती है । 

CM ने कहा कि आपके बीच आकर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हू, भगवान सूर्य देव से प्रार्थना करते हैं कि हमारे जीवन की कमियों को दूर करें, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने मलिन बस्तियों और अंतिम छोर के व्यक्तियों के लिए प्रभावशाली योजनाएं बनाई है, इतना ही नही कोराेना काल में निशुल्क टीका लगाने और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Modi) ने किया है, जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान आश्रम के प्रधान भगवान महाराणा, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, समेत कई लोग मौके पर मौजूद रहे । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties