पुलिस को 1 महीने पुरानी लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के हाथ के पंजे, सिर और धड़ अलग अलग मिले। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया।
Uttarakhand News: ऊधम सिंह नगर(udham singh nagar) में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है। आये दिन यहां हत्या जैसी कई आपराधिक घटनाएं देखने को मिलती है। इतना ही नहीं पिछले कई समय से अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिन पुलिस(police) को सिडकुल क्षेत्र(sidcul area) में 1 महीने पुरानी लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के हाथ के पंजे, सिर और धड़ अलग अलग मिले। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(postmortem) के लिय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह राहगीरों को सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित झाड़ियों के पास एक नर कंकाल मिला। शव के हाथ के पंजे, सिर और धड़ अलग कर दिए गए थे। लाश की ऐसी हालत देख पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पंतनगर सीओ तपेश कुमार(co tapesh kumar), सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार(outpost in charge pankaj kumar) पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हत्या कर और लाश की पहचान छिपाने के मकसद से शव को झाड़ियों में फेका गया होगा। पुलिस के मुताबिक,शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षत्रों से लापता हुए लोगों के संबंध में जानकारी जुटाकर शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है।