Latest Uttarakhand News:ड्रीम 11 ने युवक की किस्मत चमकाई, करोड़ों की जीत पर सब दे रहे बधाई!

उधमसिंह नगर के एक और युवक ने ड्रीम11 से रातों रात करोड़पति बनने का सफर तय किया है। करोड़पति बनने की इस खबर से जहां उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है वहीं उनको बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

      Latest Uttarakhand News:ड्रीम 11 ने युवक की किस्मत चमकाई, करोड़ों की जीत पर सब दे रहे बधाई!
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News: उधमसिंह(udhamsinghnagar) नगर के एक और युवक ने  ड्रीम11(dream11) से रातों रात करोड़पति बनने का सफर तय किया है। करोड़पति बनने की इस खबर से जहां उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है वहीं उनको बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।


 

उत्तराखंड(uttarakhand) के युवाओं का ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बनने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ समय में ड्रीम 11 राज्य के कई लोगों की किस्मत बदल चुका है। जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाने में तैनात जवान प्रवीण कुमार(praveen kumar) ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। युवक उत्तराखंड पुलिस फोर्स(police force) में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है।  युवक ने  बुधवार को ड्रीम 11 पर बांग्लादेश(bangladesh) और आयरलैंड(ireland) के बीच हुए  मैच में अपनी  टीम बनाई थी। इस मैच में जहां बांग्लादेश ने आयरलैंड को करारी शिकस्त दी। प्रवीण ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देते हुए नंबर वन  रैंक हासिल की। ड्रीम 11 पर बनाई उनकी टीम को 1127.5 प्वाइंट प्राप्त होते ही उन्हे करोड़पति बनने का संदेश भी मिल गया। युवक ने अपनी टीम में शाकिब अल हसन(shaqib al hassan) को कप्तान(captain) और विकेटकीपर(wicketkeeper) लिटन दास(Litton Das) को उपकप्तान(vice captain) बनाया था। युवक के करोड़पति बनने से परिवार में खुशी का माहौल है। पूरे क्षेत्र में यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties