Latest Uttarakhand News: कॉलेज से घर जा रही छात्रा का हुआ था अपहरण, अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार !

छात्रा के अनुसार आरोपी उसे डरा-धमकाकर अपनी बाइक पर ले गए और जसपुर के रास्ते में एक सुनसान जगह पर बाइक रोक दी। जिसके बाद गुरविंदर गुरी ने गन्ने के खेत में ले जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया

 Latest Uttarakhand News: कॉलेज से घर जा रही छात्रा का हुआ था अपहरण, अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार !
JJN News Adverties

Kashipur News: उधमसिंह नगर(udham singh nagar) जिल के काशीपुर(kashipur) से एक खबर सामने आ रही है । जहां जीएनएम का कोर्स कर रही एक छात्रा का अपहरण कर गन्ने के खेत में दुष्कर्म(rape) का मामला सामने आया है। वही वारदात के तीन दिन बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

बता दे छात्रा ने कुंडा(kunda) थाना पुलिस को तहरीर में बताया कि वह मुरादाबाद(moradabad) से जीएनएम का कोर्स कर रही है। वह एक हॉस्पिटल में प्रैक्टिस भी करती है।
बीती 29 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे जब वह अस्पताल से घर लौट रही थी तब अंधेरा होने पर उसने अपने मित्र को बुलाया और उसे घर छोड़ने के लिए कहा। छात्रा के अनुसार वह मित्र के साथ बाइक से घर जा रही थी। तभी बगवाड़ा के पास दो युवकों ने जबरदस्ती रोक लिया। आरोप है कि दोनों युवाको ने उसके मित्र को धमकाकर भगा दिया। छात्रा के अनुसार आरोपी उसे डरा-धमकाकर अपनी बाइक पर ले गए और  जसपुर(jaspur) के रास्ते में एक सुनसान जगह पर बाइक रोक दी। जिसके बाद गुरविंदर गुरी(gurvinder guri) ने गन्ने के खेत में ले जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया इस दौरान उसका साथी विक्की(vicky) खेत के बाहर खड़ा होकर रखवाली करता रहा। बाद में दोनों ने शराब पी और गुरी ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। सुबह फिर ऐसा ही हुआ।  वही पीड़िता ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया था।
छात्रा के अनुसार बदनामी के कारण वह रिपोर्ट नहीं लिखाना चाह रही थी। वही अब परिजनों की सहमति के बाद उसने केस दर्ज कराया है। इस मामले मे एसपी अभय सिंह(S.P Abhay Singh) ने बताया कि केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वही अब आरोपियों से  पूछताछ की जा रही है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties