Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड की इस जगह से पहली बार पकड़ी गयी इतनी भारी मात्रा में कछुओं की खेप !

उधम सिंह नगर के दिनेशपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में कछुए के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 293 कछुए बरामद किये है। 

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड की इस जगह से पहली बार पकड़ी गयी इतनी भारी मात्रा में कछुओं की खेप !
JJN News Adverties

Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर(udham singh nagar) के दिनेशपुर(dineshpur) थाना पुलिस ने भारी मात्रा में कछुए के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों से 293 कछुए(293 tortoise) बरामद किये है। 

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड(uttarakhand) में पहली बार इतनी भारी मात्रा में कछुओं की खेप पकड़ी गई हैं। मामले का खुलासा उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर(rudrapur) में एसएसपी मंजूनाथ टीसी(ssp manjunath tc) के द्वारा किया गया खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनेशपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में दिनेशपुर क्षेत्र में कछुए की तस्करी हो रही है । 

जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान(search operation) चलाया और 293 कछुआ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस के द्वारा क्षेत्रों में बरामद हुए 293 प्रतिबंधित कछुए और एक लग्जरी कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

बताया जा रहा है कि आरोपी एटा मैनपुरी उत्तरप्रदेश(uttarpradesh) से कछुए की खेप लाकर उधम सिंह नगर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई किया करते थे । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मिथुन मंडल(mithun mandal) निवासी दिनेशपुर और दूसरा आरोपी प्रसनजीत मंडल(prasanjeet mandal) निवासी जगतपुरा वार्ड नंबर 5 थाना ट्रांजिट कैंप बताया तो वहीं फरार आरोपी राजू मजूमदार(raju majumdar) कि पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है । बरामद कछुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार)international market) में 6 लाख रुपए बताई जा रही है । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties