Latest Uttarakhand News: पत्नी ने अपने ही पति को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया गिरफ्तार !

बीते शुक्रवार की रात पड़ोस में पार्टी थी, जहां से किशन शराब में धुत होकर घर आया। इस दौरान किशन और कमलेश में विवाद हो गया, तो कमलेश ने किशन का गला दबा दिया।

Latest Uttarakhand News: पत्नी ने अपने ही पति को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया गिरफ्तार !
JJN News Adverties

Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar) कोतवाली क्षेत्र में मोटर मैकेनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मैकेनिक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार(arrest) कर लिया है।

बता दें कि रुद्रपुर(rudrapur) के रम्पुरा क्षेत्र(rampura) में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिस के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में हत्या की पुष्टि हो गई है। जांच के दौरान बरामद चूड़ियों और महिला के हाथ में पहनी चूड़ियों का मिलान हो गया है। पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी को न्यायालय(court) में पेश कर दिया है।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने इस मामले में बताया कि रम्पुरा निवासी किशन कोली(kishan koli) शुक्रवार सुबह बिस्तर में मृत मिला था। इस पर मृतक किशन के छोटे भाई भजन लाल(bhajan lal) ने अपनी भाभी कमलेश(kamlesh) पर हत्या(murder) का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। आरोप था कि 15 दिसंबर की रात दोनों ही अपने कमरे में सो रहे थे।

16 सितंबर की सुबह उसकी मां उसे उठाने गई तो किशन मृत पड़ा हुआ था। किशन के गले में चोट के निशान थे और बैड और फर्श में चूडियां टूटी हुई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस(police) ने मृतक की पत्नी पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पूछताछ के दौरान पत्नी कमलेश ने बताया कि 17 फरवरी 2018 को उसकी शादी किशन के साथ हुई थी। अत्याधिक शराब पीने की वजह से दोनों के बीच मनमुटाव हो गया।

इस पर वो जनवरी 2019 में मायके चली गई। 25 नवंबर 2022 को इस मामले में समझौता हो गया। जिसके बाद आठ दिसंबर को पति उसे अपने घर ले आया। लेकिन फिर बीते शुक्रवार की रात पड़ोस में पार्टी थी, जहां से किशन शराब में धुत(drunked) होकर घर आया। इस दौरान किशन और कमलेश में विवाद हो गया, तो कमलेश ने किशन का गला दबा दिया। पुलिस ने किशन की पत्नी कमलेश के बयान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसका मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties