उधमसिंह नगर के किच्छा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है
उधमसिंह नगर (Udhamsingh Nagar) के किच्छा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है| बताया जा रहा है यहाँ गेहू के खेत में एक युवक का बेजान शरीर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है| वही मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी| जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
जानकारी के मुताबिक किच्छा के बंडिया क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में एक ग्रामीण अपने खेत में खाद डालने गया था| इस दौरान उसकी नजर एक कट्टे पर पड़ी जिसके अंदर एक युवक का बेजान शरीर पड़ा था| और युवक के चेहरे से खून निकल रहा था| जिसे देखकर ग्रामीण काफी डर गया और उसने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी| वही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर स्थानीय लोगों की भी भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीण शव की शिनाख्त करने लगे| इस दौरान पुलिस खेत स्वामी और ग्रामीणों से मामले की पूछताछ करती दिखी| साथ ही पुलिस की ओर से dog squad को भी मौके पर बुलाया गया है |ताकि मामले का जल्द खुलासा किया जा सके| वही पुलिस ने इस मामले में बताया की मृतक की उम्र लगभग 35 साल है| साथ ही पुलिस ने आशंका जताई की युवक को पहले किसी दूसरी जगह पर मारा गया| जिसके बाद आरोपी ने उसके बेजान शरीर को घसीटकर खेत में फेंका होगा| बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजा दिया है| और इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है|