काशीपुर में तैनात बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और रकम न देने पर मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
काशीपुर(Kashipur) में तैनात बिजली विभाग(Electricity department) के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव(Executive Engineer Ajit Kumar Yadav) को पत्र भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी(Extortion) मांगने और रकम न देने पर मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | इस मामले में आरोपी और कोई नहीं बल्कि कुछ महीने पहले सेवानिवृत हुए बिजली विभाग के एसडीओ मदन लाल टॉक(SDO Madan Lal Talk) का बेटा नितेश कुमार निकला।
पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर की , जांच में सामने आया की ये पत्र काशीपुर(Kashipur) के डाकघर से भेजा गया था| पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक संदिग्ध महिला डाक पोस्ट करती नजर आई। पुलिस ने महिला की पहचान कर उसे थाने में लाकर पूछताछ की तो पता चला की 4 जनवरी को उसके दोस्त नितेश कुमार ने एक रजिस्ट्री(Registry) करने के लिए लिए उसे दी जो की अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव के नाम पर थी । पुलिस को जैसे ही इसका पता चला उसने तत्काल अभियुक्त नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।