सांसद अजय भट्ट ने बिंदुखत्ता के हरीश पवार मेमोरियल स्कूल में पिच रोलर हेतु ₹300000 सांसद निधि से दिए जाने की घोषणा की है.
बिंदुखत्ता : नैनीताल ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) मौके पर ही समस्याओं के समाधान करने के लिए जाने जाते हैं अपनी इसी चिर-परिचित शैली का उदाहरण उन्होंने बिंदुखत्ता में भी प्रस्तुत किया मौका था हरीश पवार मेमोरियल स्कूल (Harish Pawar Memorial School) में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का खेल संसाधनों के निमित्त पिच रोलर की आवश्यकता बताई गई और उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने मंच से विद्यालय की ओर से उनसे सांसद निधि से रोलर के लिए लगने वाले लागत ₹300000 दिए जाने का निवेदन किया सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में तत्काल इसकी घोषणा भी कर दी बिंदुखत्ता के हरीश पवार मेमोरियल स्कूल में पिच रोलर हेतु ₹300000 सांसद निधि से दिए जाने की घोषणा की है उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन एवं उनके संसाधनों के लिए कोई कमी नहीं होने दी जाएगी इस दौरान विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती भी मौजूद रहे