मंत्री सतपाल महाराज की फिसली ज़बान, कार्यकर्ता को लाभ देने की बात का वीडियो हुआ वायरल

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की जुबान फिसल गई है. और उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. कुछ लोग इसे लेकर meme भी बनाने लगे हैं, तो कुछ लोग इसे एक भ्रष्टाचार के रूप में भी देख रहे हैं.

मंत्री सतपाल महाराज की फिसली ज़बान, कार्यकर्ता को लाभ देने की बात का वीडियो हुआ वायरल
JJN News Adverties

रुद्रपुर. नेता और उनकी फिसलती जुबान यह दोनों आजकल खूब चर्चाओं में है. अब तक प्रदेश के मुखिया अपनी फिसलती जुबान के कारण चर्चाओं में छाए हुए थे. वहीं अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की जुबान फिसल गई है. और उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. कुछ लोग इसे लेकर meme भी बनाने लगे हैं, तो कुछ लोग इसे एक भ्रष्टाचार के रूप में भी देख रहे हैं.
दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उधम सिंह नगर जिले के प्रभारी और प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पत्रकारों से साथ वार्ता कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उधम सिंह नगर जिले में शनिवार को प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक कर रहे थे. जिसके बाद वो पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान वह सिंचाई विभाग की कार्य योजना से कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने की बात कह रहे हैं. उनके इस बयान के बाद लोगों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है. कि कैसे कोई जनता का नेता, जनता की योजनाओं को पार्टी कार्यकर्ता के लिए लाभ पहुंचा सकता है..?

JJN News Adverties
JJN News Adverties