बाजपुर में स्कूल से लापता हुई नाबालिग लड़की

बाजपुर में 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की हुई लापता. घर से 10 हजार रुपए नकदी और ज़ेवरात लेकर हुई लापता.पिता ने गांव के ही एक युक पर बेटी को बहला फुसला कर ले जाने का जताया शक.

बाजपुर में स्कूल से लापता हुई नाबालिग लड़की
JJN News Adverties

दोराहा, बाजपुर  में रहने वाली 11 वीं क्लास की छात्रा नकदी और ज़ेवरात समेत स्कूल से लापता हो गई.इस पूरे मामले की पुलिस छान-बीन कर रही है.दोराहा के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 11 नवंबर को 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली 17 साल की उसकी नाबालिग बेटी स्कूल गई थी लेकिन वो तब से लापता है.वो अपने साथ घर में रखे करीब 10 हजार रुपए, सोने की अंगूठी, कान की बालियां, अपने बैंक की पासबुक और बाकी दूसरे दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है.उसने अपनी बेटी को अपने रिश्तेदारों में भी ढूंढा लेकिन वो कहीं नहीं मिली.पिता ने अपने ही गांव में रहने वाले एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.उसको शक है कि वो गांव का लड़का ही उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया होगा.पुलिस ने तहरीर के आधार पर उस लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties