M.Tech छात्र का फंदे से लटका मिला शव, परिवार में कोहराम

पंतनगर निवासी m-tech छात्र ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है. हालांकि खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. छात्र की मौत से घर में कोहराम मच गया. 

M.Tech छात्र का फंदे से लटका मिला शव, परिवार में कोहराम
JJN News Adverties

पंतनगर. उधम सिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. जहां पंतनगर निवासी m-tech छात्र ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है. हालांकि खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. छात्र की मौत से घर में कोहराम मच गया. 

जानकारी के अनुसार मृतक विकास कुमार एमटेक का छात्र था, बुधवार रात खाना खाकर सभी अपने कमरे में सोने चले गए. विकास देर रात में पढ़ाई करता रहा. बताया जा रहा है इसी बीच में आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दिया। सुबह जब उसके परिजन कमरे में पहुंचे तो वह फंदे से लटका मिला। फंदे से लटका देखकर उनके पैरों से जमीन खिसक गई और घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन विकास को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties