ह्त्या में शामिल हत्यारों के नाम आए सामने....
BREAKING NEWS : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है | बीते दिन नानकमत्ता के गुरुद्वारा(Gurudwara of Nanakmatta) डेरा के प्रमुख सरदार तरसेम सिंह(Dera chief Sardar Tarsem Singh) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी , अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है | इस ह्त्या में शामिल हत्यारों के नाम सामने आए हैं |
उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar) के नानकमत्ता में बीते रोज फायरिंग में बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपियों की पहचान तरन तारण पंजाब के रहने वाले सर्वजीत सिंह, जबकि बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान बिलासपुर यूपी के रहने वाले अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा के रूप में हुई है । इसके अलावा संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह को भी आरोपी बनाया गया है।