अब सिर्फ 40 मिनट में पिथौरागढ़ से पंतनगर तक का रास्ता होगा तय, जल्द शुरू हो सकती है ये सेवा

उत्तराखंड सरकार राज्य में जल्द शुरू कर सकती है हेली सेवा.अगले महीने से पंतनगर एयरपोर्ट और पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट के बीच हेली सेवा शुरू होने की संभावना है.

अब सिर्फ 40 मिनट में पिथौरागढ़ से पंतनगर तक का रास्ता होगा तय, जल्द शुरू हो सकती है ये सेवा
JJN News Adverties

उत्तराखंड सरकार जल्द ही हेली सेवा शुरू करने की तैयारी में है.अगले महीने से पंतनगर एयरपोर्ट और पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट के बीच हेली सेवा शुरू होने की संभावना है. पवन हंस लिमिटेड की ओर से इस हेली सेवा में 40 मिनट में लोग पंतनगर से पिथौरागढ़ पहुंच सकेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि यह सेवा रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन चालू रहेगी। जल्द इसकी तारीखें तय होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

दरअसल पिछले साल 20 मार्च से कोविड-19 की वजह से यह हवाई सेवा स्थगित कर दी गई थी फिलहाल कब से यह उड़ान शुरू होगी और कितना किराया निर्धारित होगा और उड़ान कितने दिन चलेगी यह अगले 1 सप्ताह तक फाइनल होने की उम्मीद जताई गई है फिलहाल इस हवाई यात्रा में 7 सीटर हेलीकॉप्टर में 6 सीटों पर यात्री सफर कर सकेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties