रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित जेसीज पब्लिक स्कूल में छात्र और छात्राओं के साथ वर्चुअल तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा परीक्षा पे चर्चा की गई.
Rudrapur News: रुद्रपुर(Rudrapur) के गंगापुर रोड(Gangapur Road) स्थित जेसीज पब्लिक स्कूल(JAYCEES PUBLIC SCHOOL) में छात्र और छात्राओं के साथ वर्चुअल(Virtual) तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के द्वारा परीक्षा पे चर्चा(Pariksha Pe Charcha) की गई। इस दौरान रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा(MLA Shiv Arora) ने भी प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा में शिरकत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी गई ।
साथ ही उन्होंने कहा कि सभी छात्र और छात्राओं को सच्चाई से मुकाबला करना चाहिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा में असफल होने पर मानसिक तनाव के बारे में जानकारी देते हुए, कहा कि अगर बच्चे परीक्षा के बाद अपने परिजनों को सही से बता दे कि उनका पेपर ठीक नहीं गया, तो रिजल्ट के समय मानसिक तनाव की स्थिति नहीं बनेगी । लेकिन छात्र छात्राओं के द्वारा सच्चाई का सामना ना करने और झूठ का रास्ता चुना जाता है ।
जिसके चलते परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र और छात्राओं को मानसिक तनाव हो जाता है । इससे निकलने का एकमात्र तरीका है कि वह सच्चाई से मुकाबला करें झूठ का सहारा बिल्कुल ना लें, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छात्र-छात्राओं के अनेकों सवाल के जवाब दिए गए । जिसके बाद छात्र-छात्रा काफी खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया ।