जेल से फरार 50 हजार का इनामी राजस्थान से गिरफ्तार, हत्‍या के मामले में हुई थी उम्रकैद की सजा

हत्या में दोषसिद्ध उम्रकैदी केंद्रीय कारागार संपूर्णानंद शिविर से फरार हो गया था। स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे राजस्थान के फलोदी जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

जेल से फरार 50 हजार का इनामी राजस्थान से गिरफ्तार, हत्‍या के मामले में हुई थी उम्रकैद की सजा
JJN News Adverties

हत्या में दोषसिद्ध उम्रकैदी केंद्रीय कारागार संपूर्णानंद शिविर से फरार हो गया था। स्पेशल टास्क फोर्स (special task force) और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे राजस्थान के फलोदी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जेल अधीक्षक (Jail Superintendent) ने उम्रकैदी पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया था।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा (SSP Manikant Mishra) ने बताया कि वर्ष 1995 में नानकमत्ता के ग्राम बिचई निवासी जनरल सिंह ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। 23 फरवरी वर्ष 2022 को उच्च न्यायालय ने जनरल सिंह को आजीवन कारावास और दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसके बाद से जरनैल सिंह केंद्रीय कारागार एवं संपूर्णानंद शिविर में सजा भोग रहा था। 17 अगस्त वर्ष 2023 को जरनैल सिंह मौका पाकर जेल से फरार हो गया। इस मामले में जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties