uttarakhand vidhansabha chunav: नैनीताल और उधम सिंह नगर में PM नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल जनसम्पर्क 

उत्तराकखंड(uttarakhand) में आने वाली 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव(assembly elections) होने वाले है। और अब बस एक ही हफ्ता शेष रहा है और ऐसे में हर पार्टी अपने स्टार प्रचारकों(star campaigner) को

uttarakhand vidhansabha chunav: नैनीताल और उधम सिंह नगर में PM नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल जनसम्पर्क 
JJN News Adverties

उत्तराकखंड(uttarakhand) में आने वाली 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव(assembly elections) होने वाले है। और अब बस एक ही हफ्ता शेष रहा है और ऐसे में हर पार्टी अपने स्टार प्रचारकों(star campaigner) को उत्तराखंड में प्रचार करने को भेज रही है। 
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM narendra modi) भी भाजपा(bjp) के स्टार प्रचारकों में से एक है लेकिन वो खुद नहीं आ सकते इसलिए उन्होंने वर्चुअल रैली(virtual rally) के माध्यम से लोगो को सम्बोधित करने का फैसला किया। 
इसके चलते आज पीएम मोदी ने उत्तराखंड के नैनीताल(nainital) और उधम सिंह नगर(udham singh nagar) के संसदीय क्षेत्रों में वर्चुअल रैली के जरिये लोगो को भाजपा  की अपील की। 

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं आप सबसे टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़ा हूं। लेकिन ये मेरा सौभाग्य है कि इस चुनाव के दौरान मुझे पहली बार रूबरू आकर के आप सबके दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसलिए मैं 10 फरवरी गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर पहुंचूंगा। इस दौरान आपके दर्शन भी करूंगा और आपसे बातचीत भी करूंगा।

कहा कि आजादी के बाद भी उत्तराखंड के गांव में हमारी वीर माताओं ने अपनी संतानों को राष्ट्र को सौंपा। हमारी वीर बहनों ने अपनों को राष्ट्र रक्षा के लिए तिलक किया। उन सभी बलिदानों को भी देश आज श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है। ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और अगले 25 साल की बुनियाद को मजबूत करेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties