खबर उधमसिंह नगर से सामने आ रही है जहां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है
खबर उधमसिंह नगर (Udhamsingh Nagar) से सामने आ रही है जहां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है । बता दे किच्छा थाने की पुलिस ने 22 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । बता दे आरोपी पर up , मध्यप्रदेश और् उत्तराखंड मे आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है । वही आरोपी मुरादाबाद की सिविल कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) भी है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किच्छा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी जसवंत सिंह (Jaswant Singh) उर्फ जस्सू पिछले 22 सालों से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ साल 2001 में किच्छा कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज था. जिसके बाद से ही आरोपी जसवंत फरार चल रहा था. स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की गई लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जिसके बाद आरोपी पुलिस ने उस पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया. इस बीच किच्छा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से आरोपी जसवंत की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. एसपी सिटी मनोज कत्याल (SP City Manoj Katyal) इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि जसवंत सिंह पर उत्तराखंड के अलावा यूपी और एमपी में आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इसके बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है