खटीमा में अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की

खटीमा झनकइया थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मिट्टी ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर सीज कर दिया।

खटीमा में अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की
JJN News Adverties

खटीमा उधम सिंह नगर: क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन (illegal soil mining) का खेल एक बार फिर शुरू हो गया है। मिट्टी खनन माफिया धीरे-धीरे सक्रिय होने लगे हैं। इसी क्रम में झनकइया थाना क्षेत्र (Jhankiya police station area) में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मिट्टी ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर सीज कर दिया।

वाहन को थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है।इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उप जिलाधिकारी खटीमा तुषार सैनी (Deputy District Magistrate Khatima Tushar Saini) ने कहा कि यदि इस तरह की गतिविधियों की शिकायत मिलती है, तो संबंधित व्यक्तियों और वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन लगातार निगरानी रखेगा और अवैध खनन करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर लगाम लगेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties