उत्तराखंड में चुनावों से पहले पुलिस को कामयाबी ,30 लीटर कच्ची शराब बरामद

Lalit Bisht, in-charge of Satrahamil police post in Khatima, the border area of ​​the district, while checking with his team, recovered 30 liters of raw liquor from a car coming

उत्तराखंड में चुनावों से पहले पुलिस को कामयाबी ,30 लीटर कच्ची शराब बरामद
JJN News Adverties

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) की घोषणा के बाद से प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है और इसी के चलते उत्तराखंड (Uttarakhand) में सभी जिले और राज्य की सीमाओं पर पुलिस का सख्त पहरा लग गया है। उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में भी एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी (SSP Dr. Manjunath TC) के निर्देश पर यूपी की सीमाओं पर पुलिस टीमों ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। 

जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा (Khatima) में सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट (Satrahamil police post in-charge Lalit Bisht) ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश सीमा पर न्यूरिया की ओर से आ रही कार से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की | हालांकि कार सवार दंपती पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दंपती के खिलाफ आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही कार को सीज कर दिया है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties