पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 लाख की चरस के साथ 1 गिरफ्तार

केलाखेड़ा पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऑफ ड्यूटी पर चल रहे पीआरडी जवान को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 लाख की चरस के साथ 1 गिरफ्तार
JJN News Adverties

बाजपुर. केलाखेड़ा पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऑफ ड्यूटी पर चल रहे पीआरडी जवान को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर के उसे न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि उधम सिंह नगर में नशे का काला कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है। इसी के चलते केलाखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक पहाड़ी क्षेत्र से चरस लेकर आ रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए बैरिया मार्ग पर बाइक सवार युवक को रोक लिया। पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम शमशाद खां बताया हैं। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवक पीआरडी में तैनात हैं जो अभी अवकाश पर चल रहा हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के पास से बरामद चरस को सील कर दिया गया हैं और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 48 लाख रुपए बताई जा रही है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties