PCS अधिकारियों ने उधमसिंहनगर के SDM मनीष बिष्ट की नियुक्ति के मामले में लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताते हुए कहा कि कुछ लोग झूठे आरोप लगाकर अधिकारियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं
राज्य के PCS अधिकारियों(PCS Officers) ने उधमसिंह नगर(udhamsingh nagar) के SDM मनीष बिष्ट(SDM Manish Bisht) की नियुक्ति के मामले में लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताते हुए कहा कि कुछ लोग झूठे आरोप लगाकर अधिकारियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।ऐसे में उन लोगों के खिलाफ कानूनी करवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही उत्तराखंड बेरोजगार संघ(Uttarakhand Unemployed Association) के अध्यक्ष बॉबी पंवार(Bobby Panwar) ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press conference) में कहा कि एसडीएम मनीष बिष्ट की नियुक्ति नियमों के विपरीत हुई है |
बता दे कि बॉबी पंवार के इन आरोपों के बाद PCS अधिकारियों में उबाल आ गया है। जिसके बाद प्रदेश के कई PCS अधिकारियों ने आरोप लगाने वालों के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है और इन अधिकारियों के नाराजगी भरे रवैये को देखकर लगता है कि ये मामला और आगे बढ़ सकता है।वही ज्ञापन में कई पीसीएस अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं जिनमें T.S मर्तोलिया, जयभारत सिंह, कौस्तुभ मिश्र, नरेश दुर्गापाल, शिप्रा जोशी पांडे, तुषार सैनी, गौरव पांडे, विवेक राय सहित दूसरे अधिकारी शामिल हैं |