राजकुमार ठुकराल ने दिया भाजपा से इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने की कही बात

रुद्रपुर सीट से राजकुमार ठुकराल का टिकट कटने के बाद भाजपा में बगावत शुरू हो गई है. राजकुमार ठुकराल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

राजकुमार ठुकराल ने दिया भाजपा से इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने की कही बात
JJN News Adverties

रुद्रपुर. रुद्रपुर सीट से राजकुमार ठुकराल का टिकट कटने के बाद भाजपा में बगावत शुरू हो गई है. राजकुमार ठुकराल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ ही उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा को अलविदा कह दिया है. आप बता दें रुद्रपुर सीट से भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा को टिकट दिया गया है.

राजकुमार ठुकराल का टिकट कटने के बाद आज सुबह ठुकराल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी पूरी आस्था है. लेकिन कुछ लोगों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बरगलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वह उन लोगों को बेनकाब करेंगे, जिन्होंने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा है. रुद्रपुर से टिकट कटने का कारण  ऑडियो टेप वायरल होना बताया जा रहा है. हालाँकि इस टेप को विधायक ठुकराल ने फर्जी बताया है.

टिकट कटने से नाराज राजकुमार ठुकराल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को अपना त्याग पत्र भेजा है। उन्होंने त्यागपत्र में प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित करते हुए लिखा कि वह अत्यंत दुखी और द्रवित होकर भारतीय जनता पार्टी  सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ उन्होंने मानसिकता और षड्यंत्रकारी होकर कूटरचना करके टिकट कटवा दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties