उधम सिंह नगर जिले में एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस सिपाहियों के तबादले किए गए हैं, जिस की सूची आज एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जारी की है
रुद्रपुर. उधम सिंह नगर जिले में एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस सिपाहियों के तबादले किए गए हैं, जिस की सूची आज एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जारी की है. पिछले काफी समय से जनपद के कई थानों में सिपाहियों की कमी देखने को मिल रही थी. जिसके बाद कप्तान ने जिले के थानों में सिपाहियों को नियुक्त किया है. थानों में चल रही सिपाहियों की पूर्ति के लिए आज बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं. जिसमें 1 महिला सिपाही भी शामिल है. इसके अलावा एक सिपाही में किये गए ट्रांसफर को निरस्त किया गया है. ट्रांसफर के दौरान सबसे अधिक 25 सिपाहियों को जसपुर कोतवाली में तैनात किया गया है।