पीएम मोदी की उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह उनकी गारंटी है कि देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा। पीएम मोदी का रोड शो भी हुआ।
रुद्रपुर-: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शंखनाद रैली के बाद रुद्रपुर में रोड शो निकाला। पीएम मोदी (PM Modi) की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। सड़क के दूसरी ओर लंबी-लंबी लाइनों में लोग पीएम मोदी को देखने के लिए खड़े रहे। पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान किसी को भी नाराज नहीं किया। पीएम मोदी ने अपनी कार से बाहर खड़े होकर सभी लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। कई लंबी लाइनों में खड़े लोगों ने 'मोदी' - 'मोदी' के नारे लगाए। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोगों में भारी जोश और उत्साह दिखाई दिया।