Rudrapur News: जंगल में मिला शव,शव के पास टूटा बेसबॉल और बैट पड़ा मिला !

बड़ी खबर रुद्रपुर से सामने आ रही है। जहाँ नेशनल हाईवे से सटे जंगल मे 100 मीटर अंदर एक युवक का शव बरामद हुआ है। वहीँ मृतक युवक यूपी डिबडिबा का रहने वाला बताया जा रहा है ।

Rudrapur News: जंगल में मिला शव,शव के पास टूटा बेसबॉल और बैट पड़ा मिला !
JJN News Adverties

Rudrapur: बड़ी खबर रुद्रपुर(rudrapur) से सामने आ रही है।  जहाँ नेशनल हाईवे से सटे जंगल मे 100 मीटर अंदर एक युवक का शव बरामद हुआ है। वहीँ मृतक युवक यूपी डिबडिबा(Uttar pradesh dibdiba) का रहने वाला बताया जा रहा है । बता दे की जहां पर युवक का शव बरामद हुआ है, वही घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बेसबॉल की टूटी हुई स्टिक भी पुलिस को बरामद हुई है। वहीँ शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों समेत कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक के पिता अमित वर्मा(amit verma) पेशे से राजमिस्त्री है और यूपी के बिलासपुर(bilaspur) के सुभाषनगर(shubhasnagar) डिबडिबा के रहने वाले है और अपनी पत्नी और चार बेटों के साथ रुद्रपुर में रहते है। ऐसे में रविवार की शाम अमित वर्मा का सबसे छोटा बेटा 18 साल के अरूण वर्मा(arun verma) बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन वो देर रात तक घर नहीं पहुंचा। वहीँ ऐसे में जब परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला। जिसके बाद अनहोनी की आशंका से आशंकित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

वहीँ काफी खोजबीन के बाद सोमवार की शाम को परिजनों को लॉ कॉलेज(law college) के पास हाइवे से लगे जंगल में किसी युवक का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि रविवार को मृतक अरुण अपने कुछ दोस्तो के साथ बाइक से गया था।

वही इस मामले की सूचना पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अनुषा बड़ोला(SP City Manoj Kumar Katyal, CO City Anusha Badola), टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। जिसमे एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है।  इसके आलावा घटनास्थल से मृतक का मोबाइल और बाइक बरामद नहीं हुई है। वहीँ शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ होगी। फिलहाल मृतक किनके साथ गया था उनका पता लगाया जा रहा है और पुलिस द्वारा कुछ संदिग्धों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties