उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात सिपाही नीरज कुमार का निधन हो गया। जवान पिछले कुछ समय से बीमार था।
Rudrapur News: उधम सिंह नगर(udham singh nagar) जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप(Rudrapur Transit Camp) थाने में तैनात सिपाही नीरज कुमार(neeraj kumar) का निधन हो गया है। जवान पिछले कुछ समय से बीमार था। गुरुवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार अल्मोड़ा(almoda) का रहने वाला था। वो 2006 में उत्तराखंड पुलिस(Uttarakhand Police) में भर्ती हुआ था। जवान की पत्नी भी पुलिस महिला हेल्पलाइन( police women helpline) में तैनात है। G-20 सम्मेलन(G-20 summit) में सिपाही नीरज कुमार की ड्यूटी डीडी चौक(DD Chowk) पर लगाई गई थी। बुधवार शाम ड्यूटी पूरी करने के बाद सिपाही ने घर पहुंच कर अपने बेटे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया और खाना खाकर सो गया।
गुरुवार सुबह अचानक जवान की तबीयत बिगड़ने लगी जिसपर परिवार के लोग उसे शहर के निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही की मौत की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने जवान के घर पहुंचकर शोक जताया और मृतक के परिवार को सांत्वना दी। सिपाही के बेजान शरीर को पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेजा गया है। एसएसपी(SSP) ने सिपाही के पार्थिव शरीर का विभागीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया। एसएसपी ने कहना है कि इस दुख की घड़ी में पुलिस विभाग दिवंगत के परिवार के साथ खड़ा है।