रुद्रपुर पुलिस को मिली बड़ी सफतलता, यूपी के बहेड़ी से इनामी अपराधी को दबोचा

इस वक्त की बड़ी खबर उधम सिंह नगर जिले से आ रही है. जहां उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आज एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है.

रुद्रपुर पुलिस को मिली बड़ी सफतलता, यूपी के बहेड़ी से इनामी अपराधी को दबोचा
JJN News Adverties

रुद्रपुर. इस वक्त की बड़ी खबर उधम सिंह नगर जिले से आ रही है. जहां उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आज एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी पर 10000 रुपये का इनाम घोषित था। उसे पुलिस ने यूपी के बहेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी का नाम किशन गंगवार है जो खेड़ा का रहने वाला है।

आपको बता दें दिसंबर महीने में पुलिस और ड्रग विभाग की टीम में खेड़ा बस्ती के एक मेडिकल पर छापा मारा था. जहां बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन को बरामद किया था. साथ ही आसपास के इलाके में नशे की तस्करी के मामले में खेड़ा बस्ती के रहने वाले किशन गंगवार का नाम सामने आया था. पुलिस ने मौके पर ही आरोपी के मेडिकल के अलावा मकान को भी सीज कर दिया था। और मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उस पर 10000 का इनाम भी घोषित किया था. इस पर आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उसने इनामी बदमाश को यूपी के बरेली से धर दबोचा है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties