क्रिकेट खेलते समय सिडकुल कर्मी की हुई मौत,मचा हड़कंप !!

ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय में मंडी समिति के पास मैदान में क्रिकेट खेलते समय एक सिडकुल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

क्रिकेट खेलते समय सिडकुल कर्मी  की हुई मौत,मचा हड़कंप !!
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय में मंडी समिति के पास मैदान में क्रिकेट खेलते समय एक सिडकुल कर्मी(sidcul worker) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत(Death) हो गई। बता दे मृतक मूल रूप से ओडिशा(Odisha) का निवासी था। तो वही  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेज दिया है।  मिली जानकारी के अनुसार गागड़ा पल्ली छतरपुर जिला गंजम ओडिशा हाल निवासी  रुद्रपुर 45 साल के  प्रभाकर राव पुत्र कृष्ण चंद्र राव 16 सालो से सिडकुल की एक कंपनी में काम करते थे। वो अपने साथियों के साथ मंडी समिति के सामने मैदान में क्रिकेट खेलने गए थे। और करीब आठ ओवर बैटिंग करने के बाद प्यास लगने पर उन्होंने पानी पिया था। इसके बाद उनके सीने मेंअचानक दर्द उठने लगा और वो  बेहोश हो गए। जिसके बाद कंपनी के साथी उनको तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिस संबंध में सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोली(Sidcul outpost in-charge Pradeep Koli) ने बताया कि चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि प्रभाकर को मृत घोषित करने के बाद उनके साथी शव का पोस्टमार्टम कराए बिना शव को एंबुलेस में रखकर ओडिशा ले जाने लगे थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए वापस बुलाया गया था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties