उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में फौजी बेटे द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता का प्राइवेट पार्ट और अंगुलियों को काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है
Latest Uttarakhand News : कलयुगी बेटे ने काटी पिता की अंगुलियां : उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर (US Nagar) में फौजी बेटे द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता का प्राइवेट पार्ट (Private part) और अंगुलियों (Fingers) को काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पुत्र और उसके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दरअसल काशीपुर (Kashipur) के कचनाल गाजी कुमाऊं कॉलोनी के रहने वाले किशन बहादुर (Kishan Bahadur) ने पुलिस को तहरीर देत हुए बताया कि बीते 26 दिसम्बर की शाम को उनके बेटे अर्पित थापा (Arpit Thapa) और उसके दोस्तों ने लकड़ी काटने वाली पाटल से मारने की नियत से उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में उनके बाएं हाथ की उँगलियां काट दी इतना ही नहीं कलयुगी बेटे ने उनके प्राईवेट पार्ट को भी काट दिया।पीड़ित के भाई ने तुरंत उन्हे उपचार कर लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़ित किशन के भतीजे विशाल को आरोपी बेटे ने फोन कर धमकी दी कि वह उसके पिता और किशन बहादुर को जान से मार देगा। पीड़ित ने जानमाल का खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अर्पित थापा सेना में है। दोनों पिता-पुत्र के बीच मनमुटाव रहता था औरअर्पित किसी बात को अपने पिता पर संदेह करता था। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।