उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई । जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
UDHAM SINGH NAGAR NEWS; उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा(SSP Manikant Mishra) के निर्देशन में स्पा सेंटरों पर छापेमारी(raid on spa centers) की गई । जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । जिस दौरान उनके ओर से कहा गया की देवभूमि उत्तराखंड में अमर्यादित कार्यों के लिए कोई छूट नहीं है । तो वही ऊधम सिंह नगर पुलिस ने छापे के बाद सेंटरों का संचालन बंद करा दिया । मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुआतबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा को सूचना मिली कि कुछ स्पा सेंटर जो अवैध गतिविधि में संलिप्त हैं। जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है। जिसके बाद सूचना पर संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(SOG and Anti Human Trafficking Unit) की एक संयुक्त टीम गठित की गई। और जब गठित टीम द्वारा स्पा सेंटरों की चेकिंग की गई। तो चेकिंग के दौरान पर अनियमितता पाए जाने पर 4 स्पा सेंटरों को सील किया गया । साथ ही स्पा सेंटरों के संचालकों को चेतावनी दी गई की यदि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।