काशीपुर में बिना अनुमति ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस निकाला गया मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पैगंबर के नाम पर किए गए इस तरह के कृत्य को उन्होंने गैर इस्लामिक बताया।
KASHIPUR NEWS-: यूपी के कानपुर (Kanpur) से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद अब कई राज्यों तक फैल चुका है। हाल ही में काशीपुर (Kashipur) में बिना अनुमति ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस निकाला गया, जिसे रोकने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव और मारपीट की।
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी (Mufti Shamoon Qasmi) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने हमेशा अमन, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उनके नाम पर किए गए इस तरह के कृत्य को उन्होंने गैर इस्लामिक बताया। मुफ्ती शमून कासमी ने प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने भोले-भाले मुसलमानों से कहा कि वे पैगंबर मोहम्मद के रास्ते को समझें और इन उपद्रवियों की बातों में ना आएं।