उत्तराखंड में यहाँ महिला चोरों के गिरोह का आतंक , मिनटों में लाखों की चोरी को दिया अंजाम !!

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक नामी ज्वेलर्स के शोरूम में हाथ की सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

उत्तराखंड में यहाँ महिला चोरों के गिरोह का आतंक , मिनटों में लाखों की चोरी को दिया अंजाम !!
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; उत्तराखंड के उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar) जिले के रुद्रपुर में एक नामी ज्वेलर्स के शोरूम में हाथ की सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे तीन महिलायें और एक पुरुष सोनारीका बाई बंसल ज्वैलर्स(Sonarika Bai Bansal Jewelers) में पहुंचते है और शोरूम कर्मचारियों से सोने की चैन दिखाने को बोलते है। इस दौरान दो महिलाएं और उनका पुरुष साथी कर्मचारी को बातों में उलझाते हैं जबकि एक महिला बड़ी सफाई से सोने की चैन को पार कर लेती है। फिर ये सभी लोग शोरूम से बाहर निकल जाते है। जब तक दुकान के कर्मचारियों को चैन चोरी का आभास होता है तब तक ये गिरोह फरार हो जाता है | इस बारे में बंसल ज्वैलर्स के मालिक प्रदीप बंसल ने बतीय की सभी ज्वैलर्स को सावधान रहना चाहिये, महिलाओ का ये गिरोह घूम कर चोरी की वारदातों(incidents of theft) को अंजाम दे रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि शोरूम से लगभग डेढ़ तोले सोने की चैन चोरी हुई है, जिसकी लगभग एक लाख दस हज़ार रुपये है। बता दें चोरी की ये घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई | शोरूम मालिक ने चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties