रुदपुर में छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल की वीडियो और..

रुद्रपुर से दो महीने पहले एक दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि आरोपी युवक ने छात्रा की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी जिसके बाद मामला संज्ञान में आया वही..

रुदपुर में छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल की वीडियो और..
JJN News Adverties

रुद्रपुर(Rudrapur) से दो महीने पहले एक दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म(rape of student) का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि आरोपी युवक ने छात्रा की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया(social media) में वायरल कर दी जिसके बाद ये मामला संज्ञान में आया है | वही सोशल मीडिया में विडियो वाययल(video viral) होने के बाद पीड़िता की मां ने पुलिस(Police) को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है |

बता दें थाना ट्रांजिट कैंप(transit camp) निवासी एक महिला(Woman) ने पुलिस में तहरीर देकर बताया की धार्मिक कार्यक्रमों(religious programs) में झांकियों(tableaus) में भाग लेने के दौरान उसकी बेटी की रम्पुरा(Rampura) के रहने वाले एक युवक से जान-पहचान हो गई। आरोप है कि दो माह पहले आरोपी उनके घर आ धमका और बेटी को घर में अकेली पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही उसकी वीडियो और फोटो भी बना ली। इस घटना के बाद से ही उसकी बेटी डरी-सहमी रहने लगी , जब उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने इस घटना के बारे में बताया। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने दुष्कर्म की वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पीड़ित की माँ ने पुलिस में तहरीर दी | घटना के बारे में बात करते हुए थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार शाह(Police Station Chief Vijendra Kumar Shah) ने बताया कि मामला दो महीने पुराना है और पुलिस मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी(will take action)

JJN News Adverties
JJN News Adverties