खटीमा चटिया फार्म में मुख्यमंत्री के सभास्थल के लिए जा रही एक बस बिगराबाग चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार करीब 22 बच्चे घायल हो गए
Khatima: खटीमा चटिया फार्म में मुख्यमंत्री(Chief Minister) के सभास्थल के लिए जा रही एक बस बिगराबाग चौराहे(Bigrabagh Crossroads) के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार करीब 22 बच्चे घायल हो गए। घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल(Sub District Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी हालात सामान्य है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह(Pushkar Singh) भी घायल बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद अस्पताल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं(congress workers) ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चों के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया।