सिडकुल में इन्टरार्क बिल्डिंग प्रोड्क्टस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य करने वाले मजदूरो का कल रात से कम्पनी गेट के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है
पंतनगर. सिडकुल में इन्टरार्क बिल्डिंग प्रोड्क्टस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य करने वाले मजदूरो का कल रात से कम्पनी गेट के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है. इन्टरार्क के मजदूरो ने कहा कि कंपनी प्रबंधन रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए कंपनी से करीब 4 दर्जन मशीनों को चोरी से गैरकानूनी रूप से कंपनी से बाहर ले जा रहा था. जिसे कम्पनी के 500 मजदूरों ने विफल कर दिया। जिसके बाद सभी मजदूर आज भी धरना स्थल पर जमे हुए हैं. धरना प्रदर्शन को धार देने के लिए कंपनी गेट पर मजदूरों की सभा हुई।
वहीं मजदूर यूनियन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी प्रबंधन लगातार यूनियन के सदस्यों को नफरत की भावना के तहत प्रताड़ित कर रहा है। यूनियन ने जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें। नहीं तो यूनियन को मजबूर होकर आंदोलन को तेज करने को विवश होना पड़ेगा।