भाजपा ने जैसे ही उत्तराखंड से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की वैसे ही सितारगंज में प्रशासन ने नामांकन को बिना किसी रुकावट के पूरा करने के लिए प्रबंध करने शुरू कर दिए है। सितारगंज में एसडीएम के
भाजपा ने जैसे ही उत्तराखंड से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की वैसे ही सितारगंज में प्रशासन ने नामांकन को बिना किसी रुकावट के पूरा करने के लिए प्रबंध करने शुरू कर दिए है। सितारगंज में एसडीएम के कार्यालय को विधानसभा का नामांकन कक्ष बनाया गया है। आज विधानसभा चुनाव के नामांकन का पहला दिन है जिसके चलते आर ओ कार्यालय में पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग लगाकर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए नामांकन कक्ष से लेकर पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरो से कवर किया गया है।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी का कहना है कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ दो लोगों को परिसर और नामांकन कक्ष में आने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन परिसर के 100 मीटर की परिधि को बेरिकेडिंग और सीसीटीवी से कवर किया गया है। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सितारगंज में 137 बूथ बनाए गए हैं जिसमें सारी सुविधाएं पूर्ण की जा चुकी है।