जिस नाले में पिता की डूबने से हुई थी मौत, बेटा भी वहीं डूबा, मचा कोहराम

भारत-नेपाल सीमा स्थित वन महोलिया गांव में बुधवार शाम नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक पखवाड़े पहले इसी नाले में डूबने से उसके पिता की भी मौत हो गई थी।

जिस नाले में पिता की डूबने से हुई थी मौत, बेटा भी वहीं डूबा, मचा कोहराम
JJN News Adverties

Latest News:- भारत-नेपाल सीमा(India-Nepal border) स्थित वन महोलिया गांव में बुधवार शाम नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक पखवाड़े(fortnight) पहले इसी नाले में डूबने से उसके पिता की भी मौत हो गई थी। ऐसे में परिवार में 15 दिनों के भीतर दो लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दे कि वन महोलिया निवासी 45 साल के सुभाष की बुधवार शाम को अपने घर के पीछे बहने वाले नाले में डूबने(drowning in the drain) से मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि 26 मार्च को इसी नाले में डूबने से उसके पिता रामचंदर की भी मौत हो गई थी। ऐसे में पिता की मौत के बाद सुभाष रस्म पगड़ी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बुधवार शाम के समय घर के पीछे बहने वाले नाले की ओर गया था। जहां वो  नाले की गहराई नापने की बात कह रहा था लेकिन इस दौरान वो  नाले में डूब गया।परिजनों ने बताया कि उस समय सुभाष घर पर पत्नी के साथ था। पत्नी ने उसे नाले में जाने से रोका लेकिन वो नहीं माना। ऐसे में आसपास के ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया था, लेकिन तब तक वह डूब चुका था। वहीं पखवाड़े के भीतर दो लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुभाष अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और दो बेटों को रोता बिलखता छोड़ गया।जानकारी के मुताबिक  सुभाष टाइल्स मिस्त्री का काम करता था। इस दौरान कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी(Police Inspector Manohar Singh Dasauni) ने कहा कि  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties