उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक दुखत खबर सामने आ रही है जहा देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी
रुद्रपुर. उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक दुखत खबर सामने आ रही है. जहां देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक मृतक रॉयल रेजीडेंसी भगवाड़ा मे रहता था, जो की 28 साल का था. और उसका नाम मोहित मिश्रा बताया जा रहा है. जो की महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी लालपुर में कार्यरत था।
शनिवार की रात को वह किच्छा से बाइक में अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच किच्छा हाईवे पर तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसको टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. यह देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सड़क पर दुर्घटना देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। साथ ही हाईवे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने का काम किया जा रहा है।