ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में पूर्व सैनिक के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 55 तोला सोने के आभूषण और एक किलो चांदी समेत 48 हजार रुपये नकद चोरी हो गए.
Udham singh nagar news; ऊधम सिंह नगर(Udham singh nagar) जिले के खटीमा(Khatima) में पूर्व सैनिक के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 55 तोला सोने के आभूषण और एक किलो चांदी समेत 48 हजार रुपये नकद चोरी(Theft) हो गए। जानकारी के मुताबिक पूर्व सैनिक का परिवार कैंची धाम(Kainchi Dham) दर्शन के लिए गया था। इस दौरान परिवार जब 17 मई को वापस लौटा तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था, और घर के अंदर जिन बक्सों में जेवर रखे थे, उनके ताले भी टूटे हुए थे। वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल पुलिस को सौंपी तहरीर में टेड़ाघाट निवासी कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि 16 मई को वो अपने परिवार सहित शाम को साढ़े चार बजे घूमने के लिए कैंची धाम गए थे। इस दौरान 17 मई की शाम को 7 बजकर 45 मिनट पर वो लोग वापस आए तो देखा घर के मुख्य द्वार और अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे।वहीं घर में रखा सोना चोरी हो गया था। उन्होंने बताया कि सारे गहने बक्सों में थे जिनके ताले टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था। वहीं उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी , इस दौरान सूचना मिलने पर एसएसआई अशोक कुमार(SSI Ashok Kumar) ने टेड़ाघाट पहुंचकर घटना का जायजा लिया। साथ ही पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच जारी है , और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।