उत्तराखंड में यहाँ चोरी का खुलासा ,बहु ने रची थी साजिश जानिए आखिर क्यों ?

बीते दिनों हमने आपको घर के सदस्यों को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक खबर दिखाई थी | आपको बता दें उधमसिंह नगर की किच्छा पुलिस ने इस मामले से पर्दा उठा दिया है |

उत्तराखंड में यहाँ चोरी का खुलासा ,बहु ने रची थी साजिश जानिए आखिर क्यों ?
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- बीते दिनों हमने आपको घर के सदस्यों को बेहोश कर चोरी की वारदात(incident) को अंजाम देने वाली एक खबर दिखाई थी | आपको बता दें उधमसिंह नगर(Udham Singh Nagar) की किच्छा पुलिस ने इस मामले से पर्दा उठा दिया है | पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली घर की बहू समेत उसके पड़ोसी प्रेमी(neighbor lover) को गिरफ्तार किया है | बता दें 24 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के कलकत्ता फार्म चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी, बहू, दो बच्चे समेत 10 लोग बेहोशी की हालत में हैं और पूरी रात से सो रहे हैं | घर में अलमारी के ताले टूटे हुए हैं | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच कर रात के खाने का सैंपल(sample) लेकर जांच के लिए भेजा तो मामला कुछ और ही निकला, शक होने पर जब घर की बहू से सख्ती से पूछताछ की तो महिला टूट गई और उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया | महिला ने बताया कि उसका पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग(Love Affairs) कहल रहा है | पति पंजाब चला गया तो उन्होंने मिलने का प्लान बनाया लेकिन घर में सास, ससुर, बच्चे और मेहमान होने से उनका प्लान फेल हो रहा था | जिसके बाद उन्होंने षड्यंत्र कर खाने में नींद की गोली(sleeping pill) मिला कर सभी को बेहोश कर दिया और घटना को छिपाने के लिए घटना को चोरी में तब्दील कर दिया | सुबह आरोपी महिला ने भी नींद की गोली खा ली | बता दें पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties