उत्तराखंड के खटीमा से एक बेहद सनसनीखेज हत्याकांड की खबर सामने आ रही है | आपको बता दें खटीमा के भारामल मंदिर के मुख्य पुजारी हरिगीरी महाराज समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई है |
उत्तराखंड(uttarakhand) के खटीमा से एक बेहद सनसनीखेज हत्याकांड(Sensational murder) की खबर सामने आ रही है | आपको बता दें खटीमा के भारामल मंदिर(Bharamal Temple) के मुख्य पुजारी हरिगीरी महाराज(Harigiri Maharaj) समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई है| इस हत्याकांड की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है|
जानकारी के मुताबिक खटीमा(Khatima) के सुरई रेंज में स्थित भारामल मंदिर में बाबा और सेवक की रात में लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई । वहीं एक सेवक को बदमाश मरा समझकर छोड़कर भाग गए | बता दें भारामल मंदिर सुरई रेंज(Surai Range) के बीहड़ जंगल में स्थित है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) इस क्षेत्र को बड़ा धार्मिक स्थल(big religious place) बनाने की तैयारियों में जुटे थे और कई बार मंदिर का दौरा कर चुके थे | घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने घायल सेवक को खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया साथ ही शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है | इस हत्याकांड के बारे में बात करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल(SP City Manoj Katyal) ने बताया की पहली नजर में ये हत्या का मामला लग रहा है लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इस मामले की जांच करेगी और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे |