उत्तराखंड से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ मुख्य बाजार में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके चलते वो घायल हो गए।
Udhamsingh Nagar:- उत्तराखंड(Uttarakhand) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ मुख्य बाजार में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस के गदरपुर निवासी विधानसभा अध्यक्ष(speaker of the assembly) पर ताबड़तोड़ फायरिंग(rapid firing) कर दी जिसके चलते वो घायल हो गए। आपको बता दे उनके पैर और कमर पर गोली लगी जिससे वे लहू-लुहान हो गए। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गई। तो वही घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में उनके भाई और राहगीरों द्वारा भर्ती करवाया गया। बता दे घटना का एक सीसीटीवी वीडियो(cctv video) भी सामने आया है जिसमें बाइक सवार नकाबपोश बदमाश साफ- साफ दिखाई दे रहे हैं।
तो वही उधम सिंह नगर में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें खाकी का भी कोई खौफ नहीं रहा। जानकारी के मुताबिक मामला कल दोपहर का बताया जा रहा है जहाँ गदरपुर निवासी प्रशांत सिंह अपने भाई सत्यम के साथ रुद्रपुर(Rudurpur) आए हुए थे और दोपहर को मुख्य बाजार स्थित किशोरी लाला धीर धर्मशाला के पास पैदल जा रहे थे। तो वही नकाबपोश बाइक सवार बदमाशो ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।